उदयपुर: UDA उदयपुर की ओर से दीपावली MEGA AUCTION का आयोजन किया जा रहा है. इस MEGA AUCTION में आज ही भाग लें. इस खास मौके पर नए अवसरों का लाभ उठाएं. रजिस्ट्रेशन और EMD जमा करने की अंतिम दिनांक 30-10-2024 है, और AUCTION लगाने की अंतिम दिनांक 04-11-2024 है.
इसका रजिस्ट्रेशन UDA की वेबसाइट पर कर सकते है. रजिस्ट्रेशन के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें. uitudaipur.org/uiteauction.