नितिन गड़करी का प्रस्तावित प्रतापगढ़ दौरा, राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर बनने वाले बाइपास का करेंगे शिलान्यास

प्रतापगढ़: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के आगामी 4 जुलाई के प्रस्तावित प्रतापगढ़ दौरे की तैयारियों को लेकर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और दिशा निर्देश प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने सभास्थल और हेलीपैड का भी निरीक्षण किया. 

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी आगामी 4 जुलाई को हेलीकॉप्टर से प्रतापगढ़ पहुंचेंगे. यहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर बनने वाले बाईपास का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान गडकरी उदयपुर संभाग की विभिन्न केंद्रीय सड़क योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. दशहरा मैदान पर जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसे गडकरी संबोधित करेंगे. इसके पश्चात कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक लेंगे.

नितिन गड़करी के दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रतापगढ़ पहुंचे. जोशी का प्रतापगढ़ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया. जोशी ने दशहरा मैदान पहुंचकर सभा स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और दिशा निर्देश प्रदान किए. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत और महामंत्री गजेंद्र चंडालिया समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.