नई दिल्ली: गुजरात में रविवार सुबह से हो रही बेमौसम बारिश आफत लेकर आई है. गुजरात में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला है जहां भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई.
जिस पर देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि, गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है. जिन लोगों ने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोया है, उनकी अपूरणीय क्षति पर मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लगा हुआ है, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
ગુજરાતના વિવિધ શહેરોમાં ખરાબ હવામાન અને વીજળી પડવાને કારણે અનેક લોકોના મોતના સમાચારથી ખૂબ જ દુઃખ અનુભવુ છું. આ દુર્ઘટનામાં જેમણે પોતાના પ્રિયજનોને ગુમાવ્યા છે તેમની ન પૂરી શકાય તેવી ખોટ પર હું તેમના પ્રત્યે મારી ઊંડી સંવેદના વ્યક્ત કરું છું. સ્થાનિક વહીવટીતંત્ર રાહત કાર્યમાં…
— Amit Shah (@AmitShah) November 26, 2023
इस समय गुजरात के सौराष्ट्र सहित कई क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिल रही है. यहां के राजकोट जिले में हाईवे पर इतने ओले गिरे की चारों तरफ बर्फ की चादर बिछ गई. जिस कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. तो वहीं इस बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान होने का अनुमान है.