उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही जारी है. बीते 24 घंटे से लगातार विधानसभा की कार्यवाही जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि सार्थक और व्यापक चर्चा की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लिए संकल्प लिए है. देश के विकास में सभी का योगदान है. यूपी देश में ऊर्जा का केंद्र बिंदु है. विकसित भारत के लिए राज्यों की भूमिका अहम है. पक्ष-विपक्ष दोनों ने चर्चा में योगदान दिया.
साल 2047 तक भारत को विकसित बनाना है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के विकास से देश की तरक्की है. अखिलेश की PDA योजना पर योगी ने हमला करते हुए कहा कि दुनिया आगे बढ़ रही है लेकिन वो परिवार में सिमटे हैं. पहले योजनाएं बनती थी लेकिन इच्छाशक्ति नहीं थी. कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह होते हैं.
साल 2017 के बाद यूपी में कानून का राज है. उद्योगों के लिए सुरक्षित माहौल है. पहले सरकारी योजनाओं में भेदभाव होता था. अपराध-अपराधी के प्रति जीरो टॉलरेंस है. साल 2017 से पहले भाई-भतीजावाद था. कुछ लोग विकास कम सत्ता की बात करते हैं. इलाज के अभाव में पहले बच्चों की मौत होती थी. 11 साल में 11वें पायदान से चौथे पायदान पर पहुंचे. यूपी देश का सबसे समृद्ध राज्य था. यूपी में अब युवाओं के पास रोजगार,कौशल है. PDA= परिवार-डवलपमेंट-अथॉरिटी.