उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा-अतिआत्मविश्वास का खामियाजा भुगतना पड़ता है

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा-अतिआत्मविश्वास का खामियाजा भुगतना पड़ता है

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. रविवार को उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में CM योगी ने कहा कि अतिआत्मविश्वास का खामियाजा भुगतना पड़ता है. 

वोटों की शिफ्टिंग और अति आत्मविश्वास की वजह से कहीं न कहीं चोट पहुंची. कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थिति में बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि आपने काम करके दिखाया है. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014, 2017, 2019 और 2022 में भारी सफलता हासिल की और विपक्ष को उसकी वास्तविक स्थिति तक पहुंचाने का काम किया था. आप सबके सहयोग से हमने यूपी को माफिया मुक्त किया. हमने 500 सालों बाद राम मंदिर का निर्माण किया. हमने जाति और मजहब के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया.

Advertisement