जयपुरः वी. नारायणन इसरो के नए प्रमुख बनेंगे. नारायणन वरिष्ठ अंतरिक्ष विज्ञानी और क्रायोजनिक इंजन के विशेषज्ञ हैं. नारायणन ISRO के मौजूदा प्रमुख एस सोमनाथ का स्थान लेंगे. जो 14 जनवरी को दो साल कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे है.
नारायणन अभी तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में स्थित ISRO के LPSC के निदेशक है. नारायणन की विशेषज्ञता रॉकेट और अंतरिक्ष यान प्रोपल्शन में है. इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है.
वी. नारायणन बनेंगे इसरो के नए प्रमुख
— First India News (@1stIndiaNews) January 8, 2025
वरिष्ठ अंतरिक्ष विज्ञानी और क्रायोजनिक इंजन के विशेषज्ञ हैं नारायणन, नारायणन ISRO के मौजूदा प्रमुख एस सोमनाथ का लेंगे स्थान...#FirstIndiaNews #ISRO #VNarayanan @isro pic.twitter.com/Z9woM8e8mz