राजस्थान विधानसभा में विधायक ट्रेनिंग कार्यक्रम, आइपैड पर मिलेगा नेवा एप का प्रशिक्षण

जयपुरः विधाय‌कों को आज आइपैड पर नेवा एप का प्रशिक्षण मिलेगा. राजस्थान विधानसभा का प्रत्येक सदस्य सूचना तकनीक का उपयोग करेगा. सदन में आइपैड पर भौतिक प्रशिक्षण लेंगे. सदन में विधायकों की सीटों पर आइपैड लगाए गए हैं. 

विधायक मोबाइल से भी नेवा एप्लिकेशन एप द्वारा ऑनलाइन प्रश्न प्रेषित कर सकते है. अभी तक विधानसभा को 800 से अधिक प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए है 

ऐसे में डॉ.किरोड़ी लाल मीणा,विधायक गोपाल मीना, विधायक कैलाश वर्मा, विधायक हरीश चौधरी और विधायक शांति धारीवाल विधानसभा पहुंचे. कालीचरण सराफ,रफीक खान,अमीन कागजी, सुभाष गर्ग, हरिमोहन शर्मा आइपेड पर नेवा का प्रशिक्षण के लिए विधानसभा पहुंचे है.