जयपुरः विधायकों को आज आइपैड पर नेवा एप का प्रशिक्षण मिलेगा. राजस्थान विधानसभा का प्रत्येक सदस्य सूचना तकनीक का उपयोग करेगा. सदन में आइपैड पर भौतिक प्रशिक्षण लेंगे. सदन में विधायकों की सीटों पर आइपैड लगाए गए हैं.
विधायक मोबाइल से भी नेवा एप्लिकेशन एप द्वारा ऑनलाइन प्रश्न प्रेषित कर सकते है. अभी तक विधानसभा को 800 से अधिक प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए है
ऐसे में डॉ.किरोड़ी लाल मीणा,विधायक गोपाल मीना, विधायक कैलाश वर्मा, विधायक हरीश चौधरी और विधायक शांति धारीवाल विधानसभा पहुंचे. कालीचरण सराफ,रफीक खान,अमीन कागजी, सुभाष गर्ग, हरिमोहन शर्मा आइपेड पर नेवा का प्रशिक्षण के लिए विधानसभा पहुंचे है.
#Jaipur: विधायकों को आज आइपैड पर मिलेगा नेवा एप का प्रशिक्षण
— First India News (@1stIndiaNews) January 15, 2025
राजस्थान विधानसभा का प्रत्येक सदस्य करेगा सूचना तकनीक का उपयोग, दोपहर 12:30 बजे से सदन में आइपैड पर लेंगे भौतिक प्रशिक्षण...#RajasthanWithFirstIndia @RajAssembly @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/tw0NIbedxa