Viksit Rajasthan 2047: प्रमुख सचिव UDH टी. रविकांत बोले, पिछले कुछ महीनों से सभी विभाग कर रहे अपने विजन डॉक्यूमेंट तैयार

जयपुर: विकसित राजस्थान-2047 को लेकर फर्स्ट इंडिया की पहल पर "रोड मैप फॉर अर्बन लोकल बॉडीज-ए वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. होटल क्लार्क्स आमेर में वर्कशॉप आयोजित हो रही है. इस मौके पर प्रमुख सचिव UDH टी. रविकांत ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कुछ महीनों से सभी विभाग अपने विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर रहे. हमने अपने विभाग की तरफ से भी फाइनल किया. 2047 दूर लगता है लेकिन दूर नहीं है जल्द ही समय निकल जाता है. 2047 तक रहने लायक सिटी होनी चाहिए. ऐसी सिटी बननी चाहिए जिससे हम प्यार करें. 

ट्रैफिक जाम नहीं हो, बारिश के दौरान पानी की निकासी हो सके:
प्रमुख सचिव UDH टी. रविकांत ने कहा कि जयपुर हमारा बहुत प्यारा शहर है जो पूरी दुनिया में नाम कमा रहा. ट्रैफिक जाम नहीं हो, बारिश के दौरान पानी की निकासी हो सके. शांति हो और बेसिक सुविधा मिल सके, इसके लिए प्लानिंग की जरूरत है. हमारा टाउन प्लानिंग एक्ट फाइनल स्टेज पर है. STP पर काफी प्लांटेशन करवाया जा रहा है. हमें हमारे जयपुर के लिए हेरिटेज को भी कायम रखना होगा. 

जन भागीदारी बनाना बहुत आवश्यक है:
प्रमुख सचिव UDH टी. रविकांत ने कहा कि हम हर एक्सपर्ट के सुझाव को समायोजित करने की कोशिश कर रहे. पीएम E-बस मेट्रो की केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने की कोशिश कर रहे. यह कार्यशाला एक अच्छा माध्यम है क्योंकि हमारे सारे अधिकारी मौजूद है. लेकिन जन भागीदारी बनाना बहुत आवश्यक है. फर्स्ट इंडिया के प्रयास को और पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं. हमारी UDH की टीम की तरफ से मुख्यमंत्री को आश्वस्त करना चाहूंगा. हमारी टीम विजन 2047 में पूरा सहयोग देगी. 

राजस्थान को नम्बर-1 बनाने के रोडमैप पर चर्चा:
इस मौके पर राजस्थान को नम्बर-1 बनाने के रोडमैप पर चर्चा हो रही है. होटल क्लार्क्स आमेर में कार्यशाला का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हैं. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा वर्कशॉप की अध्यक्षता कर रहे है  विशिष्ट अतिथि प्रमुख शासन सचिव UDH टी. रविकांत हैं. फर्स्ट इंडिया चेयरमैन डॉ.जगदीश चंद्र मंच पर मौजूद है. फर्स्ट इंडिया के CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा मंच पर मौजूद है. फर्स्ट इंडिया के डायरेक्टर वीरेन्द्र चौधरी मौजूद हैं. जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, JDC मंजू राजपाल, RHB कमिश्नर इंद्रजीत सिंह, JDA सचिव हेम पुष्पा शर्मा भी मौजूद है. ग्रेटर निगम आयुक्त रुक्मणी रियार, हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा मौजूद है. चीफ टाउन प्लानर संदीप दंडवते, CM OSD योगेश श्रीवास्तव मौजूद है. हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर भी मौजूद है. क्रेडाई के चेयरमैन गोपाल गुप्ता, क्रेडाई के प्रेसिडेंट संजय गुप्ता भी मौजूद है.