टोंकः समरावता मतदान केंद्र में थप्पड़ कांड के बाद हिंसा-उपद्रव मामले में नरेश मीणा की टोंक जिला कारागृह से पेशी हुई. उनियारा न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. कोर्ट ने 28 नवंबर तक नरेश मीणा की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ाई है. अब 28 नवंबर को फिर कोर्ट में नरेश मीणा की पेशी होगी.
बता दें कि 13 नवंबर को देवली उनियारा में उपचुनाव के तहत मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ा दिया था. जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया. और देर रात मामले को लेकर समरावता में हिंसा-उपद्रव जैसी घटना हो गई. भीड़ ने पथराव किया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. जिसके बाद इस पर कार्रवाई करते हुए नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया था.
#Tonk: समरावता मतदान केंद्र में थप्पड़ कांड के बाद हिंसा-उपद्रव मामला
— First India News (@1stIndiaNews) November 26, 2024
नरेश मीणा की टोंक जिला कारागृह से हुई पेशी, उनियारा न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए....#RajasthanWithFirstIndia #TonkNews #NareshMeena @NareshMeena__ @TonkPolice_ pic.twitter.com/R8P9PQ6PKr