नई दिल्ली: बांग्लादेश में फिर से हिंसा की आग धधक गई. हालात तनावपूर्ण है. उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में भारी बवाल हुआ. ढाका समेत कई शहरों में हिंसा भड़क गई. गुरुवार रात सिंगापुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान उस्मान हादी की मौत हुई. प्रदर्शनकारियों ने प्रथम आलो और डेली स्टार के दफ्तरों को आग के हवाले किया.
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने राजशाही में अवामी लीग के दफ्तर में भी आग लगाई. वहीं, सुलगी हिंसा को लेकर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने ढाका में हाई लेवल बैठक बुलाई. 12 दिसंबर को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात हमलावरों ने हादी के सिर में गोली मारी थी. उधर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की.
आपको बता दें कि बांग्लादेश में फिर हिंसा भड़क गई. उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़क गई. हादी पर 12 दिसंबर को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ था. इलाज के लिए सिंगापुर एयरलिफ्ट किया था, लेकिन वहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
बांग्लादेश में शेख हसीना विरोधी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. हादी की मौत के बाद इंकलाब मंच के प्रदर्शनकारियों ने ढाका में उत्पात मचाया. बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो और डेली स्टार की बिल्डिंग पर हमला किया गया. चटगांव में भारत के उप उच्चायुक्त के घर पर पथराव किया. राजशाही में अवामी लीग का दफ्तर भी आग के हवाले किया.