IND vs AUS: विराट कोहली पर लगाया गया जुर्माना, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मारा था कंधा

IND vs AUS: विराट कोहली पर लगाया गया जुर्माना, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मारा था कंधा

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जा रहा है. मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जहां कोहली को एक गलती भारी पड़ गई. विराट कोहली पर जुर्माना लगाया गया है. ICC ने कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया है. ICC आचार संहिता उल्लंघन के तहत जुर्माना लगा है. 

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 19 वर्षीय सैम कोंस्टस ने अपना डेब्यू किया है. डेब्यू मैच में ही खिलाड़ी ने जमकर बल्लेबाजी की. और जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जमकर चौके और छक्के लगाए. लेकिन इसी बीच उनका सामना विराट कोहली हो गया. 11 वें ओवर की चौथी गेंद पर जब खिलाड़ी ने दो भागे. इसके बाद कोहली का उनसे आमना सामना हो गया. जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास को कोहली ने कंधा मारा. टक्कर इतनी जोर की थी कि कोंस्टस भी जवाब में कोहली को घूरने लगे. 

ICC ने दिया एक डिमेरिट अंकः
हालांकि मामले का ज्यादा बढ़ता  उससे पहले ही अंपायर ने बीच बचाव किया. वहीं कंगारू टीम के बल्लेबाज और नॉन स्ट्राइक पर खेल रहे उस्मान ख्वाजा भी बीच बचाव में उतर आए. और दोनों को समझा के मामले को शांत किया गया. जिसपर अब जुर्माना लगाया गया है. ICC ने कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया है. ICC आचार संहिता उल्लंघन के तहत जुर्माना लगा है. साथ ही ICC ने एक डिमेरिट अंक भी कोहली को दिया है. 

स्कोरबोर्ड का हालः
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी. जहां टीम की ओर से सैम कोंस्टस और उस्मान ख्वाजा ने ओपनिंग करते हुए शानदार शुरुआत दी. कोंस्टस ने 65 गेंद में 60 रन लगाए. जिसमें 6  चौके और 2 छक्के शामिल रहे. जबकि ख्वाजा ने 151 गेंद में 57 रन बनाए. इसके बाद लाबुशेन और स्मिथ टीम की लय को बरकरार रखने मैदान पर उतरे. लाबुशेन ने मैदान पर जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए 72 रन बनाए. वहीं स्मिथ 68 के स्कोर पर फिलहाल क्रिज पर मौजूद है.