जयपुर: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है ये वोटिंग शाम छह बजे तक होगी. इन 7 सीटों पर 19 लाख 37 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. वहीं 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
सलूम्बर में 7 बजे शुरू हुआ मतदान:
सलूम्बर विधानसभा सीट पर 7 बजे मतदान शुरू हो गया. इस विधानसभा क्षेत्र के 297977 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. सलूम्बर में कुल 363 मतदान दल आए है, 302 बूथ बनाए गए हैं. 296 पूरी विधानसभा में बूथ हैं जबकि 6 सहायक बूथ हैं. उप चुनाव में मतदान को लेकर1500 कार्मिक लगे हैं. 151547 है पुरुष मतदाता हैं जबकि 1 लाख 46 हजार 430 महिला मतदाता है.
दौसा में शुरू हुआ मतदान:
दौसा में मतदान शुरू हो गया है. राजकीय पीजी कॉलेज में बने पांच मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया है.
रामगढ़ में वोटिंग शुरू:
अलवर के रामगढ़ उपचुनाव में वोटिंग शुरू हो गई है. बूथ पर वोटर पहुंचे हैं. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पर्यवेक्षक फील्ड में निकल चुके हैं. बूथों पर पर्यवेक्षक निरीक्षण कर रहे हैं.
देवली-उनियारा में शुरू हुई मतदान प्रक्रिया:
देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदाता पहुंचने लग गए हैं.
झुंझुनूं विधानसभा में शुरू हुआ मतदान:
झुंझुनूं उपचुनाव के तहत झुंझुनूं विधानसभा में मतदान शुरू हो गया है. सुबह-सुबह ही काफी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. यहां भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने मतदान किया है.
खींवसर में भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने किया मतदान:
नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है. भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने अपना मतदान किया है.
चौरासी विधानसभा में शुरू हुई मतदान प्रक्रिया:
चौरासी विधानसभा में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुबह-सुबह ही काफी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं.