महाराष्ट्र की सभी 288 और झारखंड की 38 सीटों पर मतदान संपन्न, 23 नवबंर को आएंगे नतीजे

महाराष्ट्र की सभी 288 और झारखंड की 38 सीटों पर मतदान संपन्न, 23 नवबंर को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान संपन्न हो गया है. महाराष्ट्र में आज सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. झारखंड में आज दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हुई.  महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कुल 4140 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 

महाराष्ट्र में बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रहा है. वहीं  NCP (अजित गुट) 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दूसरी तरफ MVA में शामिल कांग्रेस 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना (UBT) 95 सीट और राकांपा (शरद ) 86 सीट पर चुनाव लड़ रही है. 

महाराष्ट्र में BSP और AIMIM सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं. बसपा ने 237 और AIMIM ने 17 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इस बार सभी पार्टियों के लगभग 150 उम्मीदवार बागी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

झारखंड़ में 528 कैंडिडेट्स मैदान मेंः
झारखंड़ के दूसरे चरण में आज शेष 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 528 कैंडिडेट्स के किस्मत का फैसला कैद होगा. इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनका परिवार, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, पूर्व डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम जैसे कई दिग्गज चेहरे शामिल है. बरहेट सीट से हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा ने गमलियाल हेम्ब्रम को उतारा है. हेमंत की पत्नी कल्पना गांडेय सीट से, मुख्यमंत्री हेमंत के भाई बसंत दुमका से, शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन को भाजपा ने जामताड़ा से उतारा है. बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से, आजसू प्रमुख सुदेश महतो सिल्ली सीट से मैदान में है. 

झारखंड- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत:
झारखंड और महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव मे शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी मतदान हुआ. वहीं महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 58.22 फीसदी मतदान हुआ.