जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी, 40 सीटों पर मतदान, नतीजे किए जाएंगे 8 अक्टूबर को घोषित

जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी, 40 सीटों पर मतदान, नतीजे किए जाएंगे 8 अक्टूबर को घोषित

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस फेज में 39.18 लाख से ज्यादा वोटर्स 5,060 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे, जिसमें जम्मू की 24 और कश्मीर घाटी की 16 विधानसभा सीटें शामिल हैं. सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले दो चरण का मतदान हो चुका है. पहले चरण में 18 सितंबर को 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था तो दूसरे चरण में 26 सितंबर को 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर मतदान पर अपील की है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि- वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें. मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी.

जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत:

जम्मू कश्मीर में अंतिम चरण के मतदान पर गृह मंत्री अमित शाह ने अपील की है. अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है. जो विजनरी भी हो और यहां की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके. आज यहां अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएं. जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर रखे और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो. जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार व चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें.