जयपुरः मानसून सीजन के बीच अब मौसम की आबोहवा बदली बदली नजर आ रही है. जैसलमेर-बाड़मेर-बीकानेर में धूल भरी हवा चली. मानसून ब्रेक के बाद भरतपुर संभाग में बारिश के आसार है. तेज धूप से वातावरण में उमस भरी गर्मी का अहसास हो रहा है. अब पारा चढ़ने लगा है. तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है.
कल से कमजोर मौसम प्रणाली पूर्वी राजस्थान में सक्रिय हो सकती है. ऐसे में भरतपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है. सीजन में बीते 24 घंटों में कुछ स्थानों पर सीमित वर्षा दर्ज की गई. हालांकि झालावाड़ के डग में सर्वाधिक 22 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. ट्रफ लाइन की नॉर्थ में शिफ्टिंग के बाद पश्चिम से आने वाली हवा प्रभावी रही. जिस कारण प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क रहने लगा है.