माउंट आबू (कमलेश प्रजापत): जहां कल प्रदेश में चुनाव के मतदान का माहौल गर्म था और चारों ओर चुनावी चर्चाएं चरम पर थी ऐसे में मौसम ने कहीं ना कहीं इस बार चुनावी गर्मी के बाद राहत की बूंदे प्रदेश के कई इलाकों में बरसाई है.
प्रदेश के सबसे उंचे शहर माउंट आबू में जहां आज सुबह से ही ऐसा लग रहा था कि गर्मी का मौसम फिर से आ गया है और सुबह चलने वाली हवाएं कहीं ना कहीं गर्म महसूस हो रही थी .
तो वही देखते ही देखते माउंट आबू के आसमान में बादलों की चहल कदमी देखने को मिली और दोपहर होते-होते आसमान से बे मौसम राहत की बूंदे बरसने लगी.