माउंट आबू में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के चलते फिजाओं में ठंडक का एहसास, मौसम का आनंद लेते हुए नजर आएं पर्यटक

माउंट आबू में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के चलते फिजाओं में ठंडक का एहसास, मौसम का आनंद लेते हुए नजर आएं पर्यटक

माउंट आबू (कमलेश प्रजापत): जहां कल प्रदेश में चुनाव के मतदान का माहौल गर्म था और चारों ओर चुनावी चर्चाएं चरम पर थी ऐसे में मौसम ने कहीं ना कहीं इस बार चुनावी गर्मी के बाद राहत की बूंदे प्रदेश के कई इलाकों में बरसाई है. 

your imageप्रदेश के सबसे उंचे शहर माउंट आबू में जहां आज सुबह से ही ऐसा लग रहा था कि गर्मी का मौसम फिर से आ गया है और सुबह चलने वाली हवाएं कहीं ना कहीं गर्म महसूस हो रही थी .

your image

तो वही देखते ही देखते माउंट आबू के आसमान में बादलों की चहल कदमी देखने को मिली और दोपहर होते-होते आसमान से बे मौसम राहत की बूंदे बरसने लगी.

your image

जिसकी वजह से माउंट आबू की वादियों में सर्दी का एहसास फिर से होने लगा है और माउंट आबू के आसमान में जमकर करीब 2 घंटे तक बारिश हुई.  जिसकी वजह से चारों ओर पानी ही अपनी नजर आया. वहीं जहां आज वीकेंड है और माउंट आबू में पर्यटकों की आवाजाही देखने को मिल रही हैं. बदले इस मौसम का आनंद पर्यटक लेते हुए नजर आएं.