सीजनल डिजीज के आंकड़ों पर "झूठ" का पर्दा ! राजस्थान में मौसमी बीमारियों को लेकर ये कैसी मॉनिटरिंग?

जयपुर: सीजनल डिजीज के आंकड़ों पर "झूठ" का पर्दा है ! राजस्थान में मौसमी बीमारियों को लेकर ये कैसी मॉनिटरिंग है? जयपुर समेत प्रदेशभर में स्क्रब टायफस के एकाएक केस बढ़े है.

 लेकिन चिकित्सा विभाग मुख्यालय-SMS की रिपोर्ट में विरोधाभास है. मुख्यालय के मुताबिक इस साल स्क्रब से 1 भी मौत नहीं हुई, जबकि 1045 मामले हैं, जबकि अकेले SMS में 10 दिन में करीब आधा दर्जन मरीज जान गंवा चुके है. 

इस दरमियान करीब सवा सौ से अधिक केस अस्पताल में रजिस्टर्ड किए जा चुके है, ऐसे में सवाल ये कि क्या बीमारियों के आंकड़ों की मॉनिटरिंग में खानापूर्ति चल रही है? क्या विभाग के आलाधिकारी आमजन की सेहत से जुड़े गंभीर मुद्दे पर लेंगे कोई प्रसंज्ञान ?