जयपुर: सचिवालय के अफसरों का काम प्रभावित हुआ, तो चुनाव ड्यूटी कैंसिल करने के लिए पत्र लिखा है. ऑफिसर्स के निजी स्टाफ की चुनावी ड्यूटी कैंसिल कराने का अनुरोध किया.
प्रमुख सचिव हेमंत गेरा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर आग्रह किया. 165 कर्मियों, अधिकारियों की ड्यूटी कैंसिल कराने के लिए पत्र लिखा. 14 DS (PS संवर्ग),39 PS, 35 निजी सहायक,70 स्टेनो की ड्यूटी कैंसिल कराने का अनुरोध किया.
#Jaipur: सचिवालय के अफसरों का हुआ काम प्रभावित
— First India News (@1stIndiaNews) October 10, 2023
तो लिखा चुनाव ड्यूटी कैंसिल करने के लिए पत्र, ऑफिसर्स के निजी स्टाफ की चुनावी ड्यूटी कैंसिल कराने का किया अनुरोध, प्रमुख सचिव हेमंत गेरा ने...#RajasthanWithFirstIndia @RajCMO @RajGovOfficial @DcDmJaipur @rituraj9999 pic.twitter.com/xmetGDhLWH
बताया कि CS,ACS,प्रमुख सचिव, सचिव और अन्य कार्यालयों में राजकाज का अत्यंत अहम काम होता. ऐसे में निजी स्टाफ नहीं होने से इन अधिकारियों को परेशानी होगी. अतः चुनाव ड्यूटी से इन्हें मुक्त रखें.या उनमें से किसी की चुनावी ड्यूटी लगी है, तो निरस्त कराई जाए.