जयपुर: कांग्रेस खेमे के लिए इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. किरोड़ीलाल मीणा ने सवाई माधोपुर में कांग्रेस का गणित बिगाड़ा. बीजेपी की पहली लिस्ट आने से पहले माधोपुर सीट से मौजूदा विधायक का टिकट लगभग तय था, लेकिन किरोड़ीलाल मीणा का नाम आने से कांग्रेस की रणनीति बदलने की सूचना है. अब किसी मीणा चेहरे पर विचार किया जा रहा है.
#Jaipur: कांग्रेस खेमे के लिए वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) October 16, 2023
किरोड़ीलाल मीणा ने बिगाड़ा सवाई माधोपुर में कांग्रेस का गणित, बीजेपी की पहली लिस्ट आने से पहले माधोपुर सीट से मौजूदा विधायक का टिकट था लगभग तय...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanElection2023 #DrKirodiLalMeena @DrKirodilalBJP… pic.twitter.com/rnRY4x53mw
मौजूदा विधायक को लोकसभा भेजकर किसी मीणा प्रत्याशी को टिकट दिया जा सकता है. हालांकि मौजूदा विधायक भी सीट निकालने की 100% दावेदारी जता रहे है. अब आख़िर सवाईमाधोपुर सीट के सस्पेंस पर से 18 अक्टूबर के बाद ही पर्दा उठेगा.
आपको बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना है. परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएगा. इस चुनाव के लिए राज्य की सभी पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और सत्ता में काबिज कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है. चुनाव के बाद सत्ता में कौन काबिज होगा- बीजेपी या कांग्रेस, इसके बारे में अभी कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता है.