रिटेल के बाद अब थोक महंगाई दर में गिरावट, दो साल के निचले स्तर -0.58 परसेंट पर आई दर

रिटेल के बाद अब थोक महंगाई दर में गिरावट, दो साल के निचले स्तर -0.58 परसेंट पर आई दर

नई दिल्लीः रिटेल के बाद अब थोक महंगाई दर में गिरावट आई है. दो साल के निचले स्तर -0.58 परसेंट पर थोक महंगाई दर आ गई है. यह लगातार दूसरे महीने नेगेटिव जोन में बना हुआ है. खाने-पीने की चीजों की कीमत कम होने के साथ मिनरल ऑयल, कच्चे पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और बेसिक मेटल्स की कीमतों में कमी आई है.    

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई मार्च से लगातार कम हो रही है और मई में 14 महीने के निचले स्तर 0.39 परसेंट पर आ गई. जुलाई 2025 के लिए थोक मूल्य सूचकांक जून 2025 के मुकाबले 0.39 परसेंट रहा.