जयपुरः क्या क्रिकेट में सीपी व वैभव की पारी चलती रहेगी ? राजसमंद जिला क्रिकेट संघ के चुनाव 31 अगस्त को है. डॉ.सीपी जोशी अध्यक्ष व वैभव गहलोत कोषाध्यक्ष हैं. लेकिन बदलते समीकरण से राजसमंद के चुनाव चर्चा में आ गए है. कुछ जिला संघों में कांग्रेसी नेताओं को हटाया गया है.
जल्दी ही चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. इधर RCA में भी राजसमंद चुनाव को लेकर हलचल है. ऐसे में ऊपर' से निर्देश के बाद एडहॉक कमेटी कदम उठाएगी. क्या सीपी व वैभव फिर से राजसमंद में पद पर कायम रहेंगे ? या फिर नए चेहरे के लिए अंदरखाने रणनीति पर काम हो रहा ?