आज से शुरू हुआ फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल, एयरपोर्ट पर रोज संचालित होंगी 68 फ्लाइट

आज से शुरू हुआ फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल, एयरपोर्ट पर रोज संचालित होंगी 68 फ्लाइट

जयपुर: आज से फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल शुरू हुआ. विंटर शेड्यूल में एयरपोर्ट पर रोज 68 फ्लाइट संचालित होंगी. 61 घरेलू और 7 इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन होगा. दो नई फ्लाइट बंद होगी तो दो नई फ्लाइट शुरू होगी. कोलकाता के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट शुरू होगी. 

फ्लाइट IX-1955 जयपुर से शाम 8:50 बजे कोलकाता जाएगी. इंदौर के लिए इंडिगो एयरलाइन की नई फ्लाइट शुरू होगी. फ्लाइट 6E-7744 सुबह 6:15 बजे इंदौर जाएगी. दिल्ली के लिए शाम 7 बजे अलायंस एयर की फ्लाइट 9I-644 बंद होगी. बेंगलुरु के लिए इंडिगो की सुबह 10:05 बजे की फ्लाइट 6E-6142 बंद होगी.

जयपुर से मुम्बई के लिए रोजाना 10 फ्लाइट संचालित होगी. दिल्ली,बेंगलुरु और कोलकाता के लिए 6-6 फ्लाइट संचालित होगी. अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए रोज 5-5 फ्लाइट, पुणे,चंडीगढ़,इंदौर के लिए रोज 3-3 फ्लाइट संचालित संचालित होगी. चेन्नई,लखनऊ,उदयपुर,देहरादून के लिए रोज 2-2 फ्लाइट संचालित होगी. गोवा,सूरत, गुवाहाटी,जोधपुर,बीकानेर, भोपाल, बेलगाम, कुल्लू के लिए 1-1 फ्लाइट का संचालन होगा.