Didwana News: साइबर ठगी का शिकार हुई महिला, एक झटके में गंवा दिए 66 हजार 900 रुपए, जानिए पूरा मामला

Didwana News: साइबर ठगी का शिकार हुई महिला, एक झटके में गंवा दिए 66 हजार 900 रुपए, जानिए पूरा मामला

डीडवाना: डीडवाना थाना क्षेत्र की एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई. अज्ञात ठग ने इस महिला के खाते से 66 हजार 900 रुपए निकाल लिए, लेकिन इस कार्रवाई का महिला को कुछ पता नहीं चला. महिला के पास ना तो कोई ओटीपी आया, ना ही कोई कॉल या मैसेज आया. इसे लेकर महिला ने बैंक प्रबंधक को शिकायत दी है. 

साथ ही डीडवाना पुलिस थाने और एसडीएम से भी महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है. एसडीएम ने बैंक कर्मियों से वार्ता कर शीघ्र ही इस मामले पर कार्रवाई की बात कही है. पीड़ित महिला के अनुसार 29 अगस्त को सुबह उसके मोबाइल पर बैंक से एक मैसेज आया, जिसमें उसके खाते से 66 हजार 900 रुपए निकालने की जानकारी थी. जबकि उसने अपने खाते से यह रुपए निकाले ही नहीं थे. 

यह मैसेज प्राप्त होते ही महिला तुरंत बैंक पहुंची और बैंककर्मियो को जानकारी दी. जिस पर बैंक कर्मियों उन्हे बताया कि उनके खाते में यूपीआई से ट्रांजैक्शन हुआ है. पहले एचडीएफसी बैंक से ट्रांसफर हुआ, फिर एटीएम से विड्रोल कर लिया गया. फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है की यह फ्रॉड कैसे हुआ.