जयपुरः सदस्य संख्या के सवा करोड़ का टारगेट पूरा करने में राज्य की बीजेपी जुट गई है. लक्ष्य को सफलता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पार्टी नेतृत्व ने अपने हरावल दस्ते को आगे कर दिया है. मोर्चों और प्रकोष्ठ की प्रदेश टीम के सदस्यों ने भाग लिया. मोर्चों और प्रकोष्ठों को अलग अलग टारगेट देने के बजाए ये आह्वान किया गया है कि संयुक्त रूप से अभियान चलेगा. कार्यशाला को राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा व सदस्यता अभियान संयोजक अरुण चतुर्वेदी समेत प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया. लोकसभा चुनाव परिणाम के मद्देनजर बीजेपी का SC और ST वर्ग पर फोकस किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव परिणाम ने बीजेपी को एक बार फिर केंद्र में सत्ता तो दिला दी लेकिन सतर्क और सचेत भी कर दिया. परिणामों ने ये बताने का काम किया कि संविधान बचाने के मसले पर बीजेपी से दलित और जनजाति वोट छिटका. यही कारण है कि बीजेपी ने सदस्यता के महा अभियान में दलित और ST वर्ग पर फोकस करते हुए पार्टी के दोनों मोर्चों एससी मोर्चा और ST मोर्चों को अभियान में झोंक दिया. जिला स्तर पर सदस्यता अभियान की कार्यशाला आयोजित होने के बाद बीजेपी ने सवा करोड़ को लक्ष्य अर्जित करने के लिए अग्रिम मोर्चों और प्रकोष्ठों को मोर्चे पर लगा दिया है. राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा 1 सितंबर से प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा व सदस्यता अभियान संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने मोर्चों और प्रकोष्ठों को कार्यशाला को संबोधित किया.
BJP मोर्चों और प्रकोष्ठों से कहा गया युवा मोर्चा पहुंचेगा कैंपस तक
विश्वविद्यालयों और कॉलेजों तक चलाएगा अभियान.
महिला मोर्चा नारी शक्ति को जोड़ने का काम करेगा.
SC और ST मोर्चा की अहम रहेगी भूमिका दलित वर्ग को जोड़ने पर रहेगा फोकस
बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता सितंबर और अक्टूबर में अभियान को सफलता तक ले जाने में जुटेंगे. साथ ही मोदी सरकार और भजन लाल सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जाएगा. सदस्यता अभियान को संकल्प के साथ चलाया जाएगा.