NZ vs NED: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच टक्कर आज, जानें पिच रिपोर्ट समेत मौसम अपडेट

NZ vs NED: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच टक्कर आज, जानें पिच रिपोर्ट समेत मौसम अपडेट

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय समयनुसार 2ः00 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. जहां दोनों ही टीमों के बीच कड़़ी ट्क्कर देखने को मिलने वाली है. एक ओर न्यूजीलैंड टीम अपने पहले मैच में इंग्लैंड को पटखनी देते हुए जीत हासिल कर चुकी है. तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ हार कर आ रही नीदरलैंड के लिए कीवी टीम बड़ी चुनौती रहने वाली है. 

दोनों टीमों के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में अगर पिच रिपोर्ट की बात करे तो ये एक हाई स्कोरिंग पिच रहने वाली है. जिसमें पहली पारी का हाईस्कोर 288 के करीब रहने वाला है. जो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मदद करेगा. वहीं मौसम अपडेट की बात करे. तो दोनों ही टीमों के लिए एक बड़ी खुशखबरी की बात है. मिली जानाकारी के मुताबिक आज का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. दिन का तापमान 35 डिग्री के ईर्द ग्रिर्द रहेगा. यही कारण है कि बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. 

नीदरलैंड पर भारी न्यूजीलैंड की टोलीः
वहीं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 4 मैच खेले जा चुके है. जिसमे से न्यूजीलैंड चारों ही मुकाबले में जीत हासिल करने में सफल हुई है. 

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
डेवन कॉनवे, विलि यंग, रचिन रविंद्र, डिरेल मिचेल, ग्लेन फ्लिप्स, मार्क चापमन, टीम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सेंटनर, मैच हेरी, ट्रेंट बोल्ट. 

नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ`डाउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्डस, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, साकिब जुल्फिकार, लॉगन वान बीक, रूलोफ वान डर मेर्व, पॉल वान मीकरन और आर्यन दत्त.