SA vs NED: वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला कल, जीत की हैट्रिक के करीब प्रोटियाज टीम

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में 15वां मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेला जाना है. मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के जरिये नीदरलैंड टीम को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश होगी. जबकि प्रोटियाज टीम लगातार जीत की हैट्रिक मारना चाहेगी. जो कि दोनों टीमों के बीच मैच के रोमांच को और बढ़ाने वाला है. 

मुकाबला इस लिए भी अहम रहने वाला है. क्योंकि साउथ अफ्रीका अपने तीसरे मैच में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम ने पहले दोनों ही मुकाबले काफी बड़े अंतर से अपने नाम किये है. जिसमें टीम ने पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 102 रन से जीत दर्ज की. जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को अफ्रीका ने 134 रन से मात दी थी. वहीं नीदरलैंड को दोनों मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. 

ऐसे में कहा जा सकता है कि 17 अक्टूबर को होने वाले मुकबाले में नीदरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी साबित हो सकता है. 

वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीमः
टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन. 

वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की टीमः
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.