विश्व वानिकी दिवस पर बोले CM भजनलाल शर्मा, 1750 वनरक्षकों की करेंगे जल्द भर्ती, राज्य में कृषि वानिकी नीति जल्द लाएगी सरकार

विश्व वानिकी दिवस पर बोले CM भजनलाल शर्मा, 1750 वनरक्षकों की करेंगे जल्द भर्ती, राज्य में कृषि वानिकी नीति जल्द लाएगी सरकार

जयपुर : विश्व वानिकी दिवस के मौक पर RIC में चल रहा राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह प्रकृति संरक्षण के हमारी जिम्मेदारी को याद दिलाता हैं. वन हमारे जीवन का आधार है.वानिकी दिवस की थीम फॉरेस्ट एंड फूड रखी गई है. प्रकृति का महत्व बहुत बड़ा है. देखकर, पढ़कर, सुनकर ही हम तीनों जिज्ञासाओं को समझते हैं. हम जब घने जंगलों की कहानी सुनते हैं. तो मन की जिज्ञासा उत्पन्न होती ही और वही हमें वनों से जोड़ती हैं. हमारी नदियां, हमारे पहाड़, हमारे पहाड़ से छेड़खानी होती है. नदियां सूख रही हैं, पहाड़ तोड़े जा रहे और वन काटे जा रहे हैं. हमे इन्हें बचाना हैं.

हमें प्रकृति में सहभागिता बढ़ानी है:
अमृता देवी के बलिदान को याद किया जाए. हमारी संस्कृति में नदी, पहाड़ व पेड़ों को पूजा जाता हैं. हमें प्रकृति में सहभागिता बढ़ानी है. हमें सोचना होगा आने वाली पीढ़ी को हम क्या देकर जा रहे हैं. आने वाली पीढ़ी को पौधरोपण की सौगात दीजिए. फल-फूल और छाया देनी वाली प्रकृति का संरक्षण करें. वन मित्रों को उनके योगदान के लिए प्रोत्साहित किया.

वृक्षों से ही औषधि बनती है:
सीएम ने आगे कहा कि प्रकृति में कुछ भी फालतू नहीं, वन का अत्यंत महत्व है. वृक्षों से ही औषधि बनती है. गौरैया संरक्षण की जरूरत है. प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए एक पेड़ मां के नाम अभियान को लोगों ने काफी सराहा है. अभियान से करोड़ों लोग जुड़े, इस वर्ष हम 10 करोड़ पौधे लगाएंगे. हमारा कुल 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है. प्रकृति संरक्षण एक जनजागरण अभियान बने.

राज्य में कृषि वानिकी नीति जल्द लाएगी सरकार:
प्रकृति संरक्षण के लिए हम सबको एकजुट होना पड़ेगा. वन क्षेत्र को 9.64 फीसदी से 20 फीसदी तक ले जाना है. राज्य में सरकार कृषि वानिकी नीति जल्द लाएगी. एक जिला एक प्रजाति कार्यक्रम से स्थानीय किस्म के पौधे विकसित करेंगे. 1750 वनरक्षकों की जल्द भर्ती करेंगे. ग्रासलैंड विकास के कार्य करवा रहे हैं. पालीघाट में घड़ियाल रियरिंग सेंटर खोलेंगे.

Advertisement