नई दिल्लीः डेंगू के टीके को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मंजूरी मिल गई है. जापानी फार्मास्यूटिकल कंपनी टाकेडा ने टीका बनाया है. जिसको लेकर 6-12 आयुवर्ग के बच्चों को 2 खुराक वाले टीके की सिफारिश की गई है.
ऐसे में अब डेंगू के ज्यादा प्रकोप वाले क्षेत्रों में टीका लगाया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले डेंगू के टीके "क्यूडेंगा" को 2022 में यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी की मंजूरी मिली थी. इसके बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी मंजूरी दी है. ऐसे में गरीब देशों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां क्यूडेंगा खरीद सकती है.