जयपुर: विश्व टीबी दिवस 2025 के मौके पर टीबी रोकथाम में राजस्थान टॉप पायदान पर है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान को टीबी उन्मूलन प्रयासों पर राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सम्मान दिया है. टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में तीसरे स्थान पर रहे राजस्थान को अवॉर्ड दिया गया है. प्रमुख चिकित्सा सचिव गायत्री राठौड़ और मिशन निदेशक एनएचएम भारती दीक्षित ने यह पुरस्कार ग्रहण किया है.