इंटरनेट डेस्क: वर्ष 2025 बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा के लिए बेहद सफल साबित हुआ. इस वर्ष कई बड़ी और चर्चित फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि दर्शकों और समीक्षकों का भी ध्यान आकर्षित किया. ऐतिहासिक, एक्शन, देशभक्ति और रोमांटिक जॉनर की मूवीज ने सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई और 2025 को हिट मूवीज का साल बना दिया. चलो आज का आपको 2025 की मूवीज की जानकारी देते हैं.
2025 की प्रमुख फिल्में
Kantara (कांतारा): Chapter 1
साल 2025 में कांतारा मूवी ने बॉक्स ऑफिसपर धमाल मचाया. ये मूवी कमाई के मामले में भी आगे रही और मूवी की स्टोरी भी दर्शकों को बेहद पसंद आई. आपको बता दें कि कन्नड़ सिनेमा की यह बहुप्रतीक्षित मूवी अपनी दमदार कहानी, भव्य विजुअल्स और शानदार अभिनय के कारण चर्चा में रही. मूवी ने न केवल साउथ इंडिया बल्कि पूरे देश में अच्छा प्रदर्शन किया और Kantara फ्रैंचाइज़ी की लोकप्रियता को और बढ़ाया.
Chhaava (छावा):
साल 2025 में छावा मूवी ने पर्दे पर जलवा दिखाया. इस वर्ष छावा मूवी की खूब चर्चा रही. ये मूवी कमाई के मामले में भी आगे रही. आपको बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र, वीर योद्धा संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ये ऐतिहासिक फिल्म दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही. मूवी में इतिहास, वीरता और भावनाओं का प्रभावशाली चित्रण किया गया, जिसके कारण से ये साल 2025 की बड़ी हिट मूवीज में शामिल हो गई.
(धुरंधर)Dhurandhar:
साल 2025 के आखिरी माह आई धुरंधर मूवी दर्शकों को बेहद पसंद आई. ये मूवी देशभक्ति और अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर बनी है. यह स्टार-स्टडेड फिल्म अपने एक्शन, दमदार संवादों और मजबूत कहानी के कारण सुर्खियों में रही. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया और दर्शकों को रोमांच से भरपूर अनुभव दिया.
(सैयारा) Saiyaara:
अभिनेता अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये रोमांटिक मूवी युवाओं के बीच खास तौर पर पसंद की गई. प्यार, संगीत और भावनाओं से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन करते हुए खुद को 2025 की हिट रोमांटिक फिल्मों में शामिल किया.
(महावतार नरसिम्हा)Mahavatar Narsimha:
पौराणिक कथा पर आधारित ये मूवी 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में गिनी गई. भव्य प्रस्तुति और धार्मिक-ऐतिहासिक विषयवस्तु की वजह से इसे दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला. कुल मिलाकर, साल 2025 भारतीय सिनेमा के लिए एक यादगार साल रहा. अलग-अलग जॉनर की मूवीज ने दर्शकों की रुचि को बनाए रखा और बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन किया. इन मूवीज की सफलता ने ये साबित कर दिया कि अच्छी कहानी, मजबूत प्रस्तुति और विविध विषयवस्तु आज भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने की ताकत रखती है.