योगी सरकार की बड़ी सौगात, निर्माण श्रमिकों की बेटियों के विवाह पर अब 85,000 रुपए तक की सहायता

योगी सरकार की बड़ी सौगात, निर्माण श्रमिकों की बेटियों के विवाह पर अब 85,000 रुपए तक की सहायता

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने निर्माण श्रमिकों के हित में बड़ा फैसला लिया है. अब निर्माण श्रमिकों की बेटियों के विवाह पर 85,000 रुपए तक की सहायता मिलेगी. योगी सरकार ने कन्या विवाह सहायता राशि बढ़ाई है. 

जिसका श्रमिक परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा. सामान्य विवाह पर 65,000 रुपए अंतर्जातीय विवाह पर 75,000 रुपए, सामूहिक विवाह पर 85,000 रुपए तक की सहायता मिलेगी. आयोजन के लिए अलग से 15,000 रुपए की राशि मिलेगी. 

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और निशुल्क होगी. बीओसी बोर्ड द्वारा अब तक संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत 6336.61 करोड़ रुपए वितरित हो गए हैं. 1.88 करोड़ पंजीकृत श्रमिक लाभान्वित हुए हैं. हर गरीब और श्रमिक परिवार तक विकास का लाभ पहुंचाना ही योगी सरकार का संकल्प है.