राजस्थान विधानसभा में युवा संसद, टीकाराम जूली ने कहा- आज बच्चों को जानने का मौका मिलेगा कि विधानसभा की कार्रवाई कैसे होती है

राजस्थान विधानसभा में युवा संसद, टीकाराम जूली ने कहा- आज बच्चों को जानने का मौका मिलेगा कि विधानसभा की कार्रवाई कैसे होती है

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है. संदीप शर्मा ने कहा कि सदन में किसी विषय पर मतभेद हो सकता है लेकिन आपसी मनभेद नहीं है. विधानसभा में प्रदेश की जनता की बात रखी जाती है. विकास के मुद्दे होते हैं ताकि प्रदेश में और अच्छे तरीके से कम कैसे किया जा सके.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आज बच्चों को जानने का मौका मिलेगा कि विधानसभा की कार्रवाई कैसे होती है. विधानसभा से तय होता है कि प्रदेश का विकास किस तरीके से होगा. कहां कॉलेज बनेंगे, कहां स्कूल खुलेंगे,  कहां सड़कों का विस्तार होना है.

हम चाहेंगे कि आप भी विधानसभा की बारीकियां को जरूर सीखें. इस बार विधानसभा में युवाओं को जमकर मौका मिला है. युवा देश की दशा और दिशा बदल सकता है. लेकिन आज कुछ ड्रग्स माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. आज जितनी मेरी जिम्मेदारी है उतनी ही आपकी भी है.  यानी देश के एक-एक व्यक्ति की देश के प्रति जिम्मेदारी है.