नई दिल्लीः सिडनी के बोंडी बीच पर अंधाधुंध फायरिंग हुई है. फायरिंग में 10 लोगों की मौत हुई है. 20 से अधिक लोग घायल हुए है. दो हमलावरों में से एक को पुलिस ने मार गिराया.
यहूदी त्यौहार हनुक्का के दौरान फायरिंग की गई है. घटना के वक्त बीच पर करीब 2 हजार लोग मौजूद थे. ऑस्ट्रेलिया PM अल्बनीज ने घटना पर दुःख जताया है.