10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह, प्रमुख आयुर्वेद सचिव सुबीर कुमार ने की शिरकत, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजधानी में दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया. "आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए" थीम पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख आयुर्वेद सचिव सुबीर कुमार ने शिरकत की और कहा कि आयुर्वेदिक पद्धतियों ने हजारों वर्षों से जीवन को स्वस्थ बनाए रखा है. राज्य सरकार प्रदेश में उन्नत आयुर्वेद चिकित्सा उपलब्ध करवाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है. राज्य में आयुष औषधालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं. आमजन के लिए गुणवत्तायुक्त औषधियां और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. 

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख आयुर्वेद सचिव सुबीर कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन की सहायता से राज्य वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2025-26 के तहत कुल 348.88 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की गई है. इसके तहत 70 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर के चाकसू में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय तथा दूदू एवं बूंदी में एकीकृत आयुष चिकित्सालयों का निर्माण करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2025 से आयुष्मान आरोग्य योजना (मा) में आयुष चिकित्सा के 20 पैकेज जोड़े गए हैं, जिनके अंतर्गत 79 आयुर्वेद चिकित्सालयों को एम्पैनल किया गया है.

अब तिथि नहीं हर साल 23 सितम्बर को मनाया जाएगा आयुर्वेद दिवस
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में निदेशक आयुर्वेद विभाग आनंद शर्मा ने दी जानकारी
आयुर्वेद दिवस पूर्व में तिथि के अनुसार आयोजित किया जाता था
लेकिन अब इसे हर वर्ष 23 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा
उन्होंने आयुष्मान आरोग्य ग्राम योजना को लेकर दी जानकारी
उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रारंभिक रूप से 210 गांवों का चयन किया गया है
इन गांवों में स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूकता पैदाकर उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ ग्राम बनाया जाएगा
इस कार्य के लिए चयनित ग्रामों को प्रोत्साहन स्वरूप 11 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी   

कार्यक्रम में आयुर्वेद के प्रो.कमलेश कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान आयुर्वेद ने अहम भूमिका निभाई है. आयुर्वेदिक चिकित्सा ने स्वस्थ जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया है. समारोह में आयुर्वेद के प्रो. श्रीकृष्ण खांडल ने कहा कि राजस्थान आयुर्वेद में अग्रणी राज्य है. वर्तमान समय में आयुर्वेद के वैभव और उपयोग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि पारंपरिक व वैज्ञानिक पद्धतियों के कारण ही आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान का भविष्य बनेगा. कार्यक्रम में आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं भामाशाहों, चिकित्सकों, कार्मिकों आदि को सम्मानित किया गया. इससे पहले विषेशाधिकारी डॉ. श्रीराम तिवाड़ी ने आयुर्वेद दिवस पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा की ओर से संदेश वाचन किया. इस दौरान आयुर्वेद विभाग के शासन उपसचिव इंद्रजीत सिंह, निवर्तमान उपसचिव सावन कुमार चायल, आयुर्वेद विभाग की निवर्तमान अतिरिक्त निदेशक मेघना चौधरी सहित विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे.