Corona Virus Update: भारत में कोविड के 1,331 नए मरीज मिले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 22,742 हुई

Corona Virus Update: भारत में कोविड के 1,331 नए मरीज मिले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 22,742 हुई

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 1,331 नए मामले सामने आए वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,178 से घटकर 22,742 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमितों की संख्या अब 4.49 करोड़ (4,49,72,800) हो गई है. वहीं, संक्रमण से 11 लोगों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,707 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,742 है जो कुल संक्रमितों का 0.06 प्रतिशत है. कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई है.

मंत्रालय ने बताया कि बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,18,351 हो गई है जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 खुराक दी जा चुकी है. सोर्स- भाषा