संसद का शीतकालीन सत्र आज से, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बोले- मैं आशान्वित हूं कि सभी माननीय सदस्य संसदीय प्रक्रियाओं का करेंगे सदुपयोग

संसद का शीतकालीन सत्र आज से, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बोले- मैं आशान्वित हूं कि सभी माननीय सदस्य संसदीय प्रक्रियाओं का करेंगे सदुपयोग

नई दिल्लीः संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सासंदों से अपील की. उन्होंने कहा कि  मुझे विश्वास है कि सत्र के दौरान सभी माननीय सदस्यों के सकारात्मक संवाद और सहयोग के माध्यम से जनहित के विषय प्रतिबिंबित होंगे. इससे न केवल सदन की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. 

बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी हमारे योगदान का मार्ग प्रशस्त होगा. मैं आशान्वित हूं कि सभी माननीय सदस्य संसदीय प्रक्रियाओं का सदुपयोग करेंगे. सदन में प्रभावी कार्यकरण सुनिश्चित करेंगे. 

आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. 20 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में कई अहम बिल पेश होंगे. वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयक सूचीबद्ध किए गए है सुबह करीब 10 बजे पीएम मोदी संबोधित कर सकते है.