रांचीः झारखंड़ विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया है. और एक बार फिर से राज्य में सत्ता बरकरार रखने की ओर है. राज्य में 81 सीटों में से इंडिया गठबंधन को 56 सीटें मिली है. वहीं एनडीए 24 सीटों के साथ दूसरे नंबर है.
जिसके बाद हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह इंडिया गठबंधन की जीत है. झारखंड की जनता का बहुत आभार. हमें सभी जाति धर्म के लोगों का समर्थन मिला है. नौजवानों, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, सभी जाति धर्म के लोगों ने अपने मतों का उपयोग किया, हमारे 56 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है और बीजेपी ने 24 सीटों पर जीत हासिल की है. जो कि करीब दो तिहाई है.
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच चुनावी मुकाबला था. जहां इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. हमलोगों ने लोकतंत्र की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है.
बता दें कि झारखंड चुनाव में 1211 प्रत्याशियों में 128 महिलाएं तथा 591 निर्दलीय शामिल हैं. झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. जिसपर आज परिणाम के साथ ही तस्वीर साफ हो गई है.