जयपुर: आखिरकार RUHS के अच्छे दिन आए! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे के बाद बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया गया. SMS मेडिकल कॉलेज से 16 सीनियर डॉक्टर RUHS भेजे गए. मेडिसिन डिपार्टमेंट से डॉ.लीनेश्वर हर्षवर्धन, डॉ.आराधना शर्मा, डॉ.सुचित्रा गढ़वाल, कॉर्डियोलॉजी से डॉ.सोहन कुमार शर्मा, गेस्ट्रोलॉजी से पेड्डू जयनाथ, सर्जरी से डॉ.हनुमानराम,डॉ.रामबाबू मीना, न्यूरोसर्जरी से डॉ.रोहित बाबेल, ENT से डॉ.विकास रोहिला, ऑर्थोपेडिक से डॉ.अरुण कुमार शर्मा, पीडियाट्रिक मेडिसिन से डॉ.आलोक उपाध्याय, डॉ.चेतन मीना, टीबी एंड चेस्ट से डॉ.गोविंद सिंह राजावत, गायनी से डॉ.सुमन बाला, डॉ.ज्योति सैनी और डॉ.अलका बत्रा को कार्यव्यवस्था के तहत RUHS भेजा. संयुक्त शासन सचिव जगदीश सिंह मोगा ने आदेश जारी किए.
#Jaipur: आखिरकार RUHS के आए अच्छे दिन !
— First India News (@1stIndiaNews) July 15, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे के बाद बड़ा प्रशासनिक फैसला, SMS मेडिकल कॉलेज से 16 सीनियर डॉक्टर भेजे गए RUHS...#RajasthanWithFirstIndia @BhajanlalBjp @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/pYfm8f1otq