औरंगाबाद में 17वीं शताब्दी के ‘सोनेरी महल’ को रोशनी से जगमगाया

औरंगाबाद में 17वीं शताब्दी के ‘सोनेरी महल’ को  रोशनी से जगमगाया

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में स्थित 17वीं शताब्दी के ‘सोनेरी महल’ को आकर्षक रूप देते हुए राज्य पुरातत्व विभाग ने कई रंगों की लाइटों से जगमग किया है. एक अधिकारी ने बताया कि स्मारक का निर्माण बुंदेल राजा पहाड़सिंह द्वारा किया गया था, जब वह शाहजहां के शासन के दौरान मुगलों के लिए काम करते थे.

पुरातत्व विभाग के सहायक निदेशक अमोल गोटे ने बताया कि महल में लाइटें लगाने का काम पिछले महीने शुरू किया गया था और अब यह पूरा हो गया है. गोटे ने बताया कि लाइटों का औपचारिक उद्घाटन अप्रैल के मध्य में किया जाएगा. फिलहाल महल को नियमित अंतराल पर रोशन किया जा रहा है. सोर्स-भाषा