VIDEO: सिटी पार्क घूमने के लिए अब लगेगा 20 रुपए का शुल्क, आज से लिया जाएगा पार्क में प्रवेश शुल्क

जयपुर: सिटी पार्क घूमने के लिए अब 20 रुपए का शुल्क लगेगा. आज से पार्क में प्रवेश शुल्क लिया जाएगा. आज से पार्क में प्रवेश शुल्क लिया जाएगा. हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि सिटी पार्क में प्रतिदिन 25 से 30 हजार आगंतुक विजिट कर रहे. 

पार्क को विश्व स्तरीय और आकर्षक बनाए रखने के लिए रखरखाव और देखभाल बेहद जरूरी है. बेहतर प्रबंधन के लिए आज से आने वाले आगंतुकों को 20 रुपए प्रवेश शुल्क देना होगा. सुबह 6 बजे से 9 बजे तक आने वाले मॉर्निंग वॉकर से प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा. 

12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को  भी प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा. पार्क में आने वाले टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग के लिए भी चार्ज तय हुआ. टू व्हीलर के लिए (अधिकतम 3 घंटे) 20 रु., फोर व्हीलर (अधिकतम 3 घंटे) 50 रु.पार्किंग शुल्क निर्धारित है.