संभल हिंसा मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 28वीं गिरफ्तारी कर आरोपी फरहत को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: संभल हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. 28वीं गिरफ्तारी कर आरोपी फरहत को गिरफ्तार किया है. हिंसा भड़कने के बाद आरोपी फरहत ने एक वीडियो बनाया था. फरहत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. 

48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया,हालात अभी पूरी तरह सामान्य नहीं है. जिला प्रशासन ने सतर्कता के चलते शुक्रवार को जुम्मे की नमाज और  चंदौसी कोर्ट में सुनवाई के कारण इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया. हिंसा के बाद योगी सरकार एक्शन में है,100 पत्थरबाजों के पोस्टर जारी किए है.

पुलिस द्वारा हाथों में पत्थर लिए 74 दंगाइयों की पहचान कर ली गई है. कुछ महिला पत्थरबाजों के भी पोस्टर पुलिस द्वारा जारी किए गए हैं. दंगाइयों की पहचान के लिए वीडियो,CCTV और ड्रोन फुटेज खंगाले जा रहे है. सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई भी उपद्रवियों से ही की जाएगी.