जयपुरः बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 20 हजार बेरोजगार मेडिकॉज को जल्द सरकारी नौकरी मिलेगी. चिकित्सा में पांच कैडर की प्रक्रियाधीन भर्ती में चिकित्सा विभाग ने हाईलेवल पर भर्ती का विस्तृत नोट भेजा है. नोट में प्रक्रियाधीन भर्ती को पूरा करने की टाइमलाइन दी गई है.
सहायक रेडियाग्राफर-एलटी की भर्ती इस माह पूरा करने का प्लान है. जबकि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती के लिए 31, अगस्त 2024, नर्सिंग ऑफिसर के लिए 31 अक्टूबर,फार्मासिस्ट के लिए 30 नवम्बर की टाइम लाइन है.