सलूम्बर में करंट से एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे, एक की मौके पर ही मौत

सलूम्बर में करंट से एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे, एक की मौके पर ही मौत

सलूम्बर: सलूम्बर जिले में एक ही परिवार के 5 बच्चे करंट से झुलस गए, जहां एक बड़े बेटे की करंट से मौत हो गई. दरअसल मामला उदयपुर जिले की गिर्वा तहसील के सरूपाल ग्राम पंचायत के मोर डूंगरी का है. जहां गुरुवार दोपहर में  घर से तकरीबन 300 मीटर की दूरी पर नाड़ी बनी हुई है, जहां हकरा मीणा के पांचों बच्चे नाड़ी में सफाई कर रहे थे.

सफाई करने के दौरान नाड़ी में लगी इलेक्ट्रिक मोटर से पानी की सप्लाई चालू थी,जहां पाइप से पांचों बच्चे पानी में मिट्टी और पत्थरों की सफाई कर रहे थे. वहीं मोटर के वायर खुले हुए थे, जहां पानी निकलते वक्त खुला तार भी गीला हो गया और नाड़ी में करंट दौड़ गया. करंट दौड़ने पर पांचों अंदर झुलस गए और एक कि तड़फ तड़फ करके मौत हो गई.

बताया गया 19 वर्षीय गेबिलाल पिता हकरा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 13 वर्षीय आशा, अनिल और 15 वर्षीय मनीषा व श्याम लाल गम्भीर घायल हो हो गए जिनको एमबी अस्पताल रेफर किया. मामला दो जिलों की सरहद पर था इसीलिए परसाद थाना अधिकारी उमेश चन्द्र सनाढ्य और टीडी थाना अधिकारी फैली राम मौके पर पहुंचे.