नई दिल्ली: उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के वनभूलपुरा में अवैध अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और अधिकारियों पर पथराव और हमले के बाद फैली हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. तो वहीं 139 लोग हो गए है. जिसके चलते सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र में इंटरनेट सेवा की बंद कर दी गई हैं.
बता दें कि गुरुवार (8 फरवरी) को उत्तराखंड में एक मस्जिद तोड़ने के दौरान भारी बवाल मच गया. जिससे पूरा शहर हिंसा की चपेट में आ गया. पुलिस हालात पर काबू पाती तब तक उपद्रवीयों ने वनभूलपुरा थाना आग के हवाले कर दिया. साथ ही पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव किया.
इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. एक बार को हिंसा इतनी भीषण हो गई थी कि पुलिस को पीछे हटना पड़ा. साथ ही पुलिसकर्मियों ने दिवार छिपकर अपनी जान बचाई. हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हिंसा के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पूरा हल्द्वानी शहर छावनी में तब्दील हो गया है.
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बवाल मामला
— First India News (@1stIndiaNews) February 9, 2024
हल्द्वानी में हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत, हिंसा में 139 लोग भी हुए घायल, हल्द्वानी में हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू, सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र में इंटरनेट सेवा की गई बंद#Uttarakhand #Haldwani #FirstIndiaNews @uttarakhandcops