जयपुरः राजस्थान में बारिश के बीच बांधों में पानी की आवक जारी है. ऐसे में प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 63.19% पानी आ गया है. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.43% पानी पहुंच गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 64.80% पानी आ गया है.
बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 59.08 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 36.58 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 32.57 प्रतिशत पानी आ गया है. जबकि प्रदेश में अब तक 144 बांध सूखे पड़े है.
सात जिलों में 19% तक अधिक बारिश दर्जः
जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया है. जिसके मुताबिक प्रदेश में सामान्य से अब तक 50.46% अधिक बारिश हो चुकी है. जबकि 23 जिलों में सामान्य से 60% या उससे अधिक बारिश दर्ज की गई है. 16 जिलों में सामान्य से 20 से 59% तक अधिक बारिश दर्ज की गई है. सात जिलों में 19% तक अधिक बारिश दर्ज हुई है. जबकि बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और सलूंबर में सामान्य से माइनस 20 से 59% तक कम बारिश हुई है.
प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 63.19 प्रतिशत पानी आ गया है. वहीं 22 बड़े बांधों में कुल भराव क्षमता का 70.25% पानी आ गया है. इस मानसून में अब तक 209 बांध ओवरफ्लो हुए है.