बिहार के जहानाबाद में भगदड़ से 7 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

बिहार के जहानाबाद में भगदड़ से 7 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

पटना: बिहार के जहानाबाद में भगदड़ से 7 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहानाबाद हादसे पर दुख जताया. मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया. परिजनों को 4-4 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया गया.

आपको बता दें कि सोमवार को बिहार के जहानाबाद में मंदिर में भगदड़ मच गई. मखदुमपुर के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मची. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है. सुबह जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मचने से लोगों की मौत हुई. आपको बता दें कि सावन के सोमवार की वजह से भारी संख्या में पूजा के लिए श्रद्धालु जुटे थे.

मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी. पुलिस का कहना है कि सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर भगवान शिव को जलाभिषेक चढ़ाने के लिए मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर भगदड़ मच गई. कतार में खड़े भक्तों की धक्का-मुक्की से रेलिंग टूट गई और ये हादसा हो गया.