राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का आया 70.39 प्रतिशत पानी, 23 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई दर्ज

राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का आया 70.39 प्रतिशत पानी, 23 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई दर्ज

जयपुरः राजस्थान में बारिश के दौर के बीच बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है. ऐसे में प्रदेश के बांधों के जलस्तर से जुड़ी ताजा अपडेट सामने आया है. प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 70.39 प्रतिशत पानी आया है. पिछले मानसून 28 अगस्त तक कुल भराव क्षमता का 65.69 प्रतिशत पानी था. 

जयपुर संभाग के बांधों में पिछले साल से 18% ज्यादा पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 70.89% पानी आया है. कोटा संभाग के बांधों में पिछले साल से 12% पानी ज्यादा, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.36 प्रतिशत पानी आ गया है. 

जोधपुर संभाग के बांधों में आया 36.75 प्रतिशत पानीः
बांसवाड़ा संभाग के बांधों में पिछले साल से डेढ़ प्रतिशत ज्यादा पानी आ गया है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 75.27 प्रतिशत पानी आ गया है. उदयपुर संभाग के बांधों में 45.70% पानी और जोधपुर संभाग के बांधों में 36.75 प्रतिशत पानी आ गया है. 

23 जिलों में सामान्य अधिक बारिशः
वहीं जल संसाधन विभाग ने प्रदेश में बारिश का आंकड़ा जारी किया है. प्रदेश के 23 जिलों में सामान्य से 60% या उससे अधिक बारिश दर्ज की गई है. 17 जिलों में सामान्य से 20% से लेकर 59% तक अधिक बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के 10 जिलों में सामान्य से 19% तक अधिक बारिश हुई है. 

बीसलपुर बांध में आया 78.27% पानीः
बीसलपुर बांध की करें तो बीसलपुर बांध का जलस्तर 314.29 RL मीटर पहुंच गया है. बांध में कुल भराव क्षमता का 78.27% पानी आ गया है. बांध पर अब तक 350 MM बारिश दर्ज हो चुकी है. बांध के भराव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 3.30 मीटर है. बांध में त्रिवेणी से पानी की आवक जारी है.