राजसमंद: जिले में खरीफ की बुवाई जारी है. अभी तक 72,820 हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है, शेष बुवाई भी जल्द होने की उम्मीद है. अगेती बुवाई होने के कारण कई खेतों में तो हरियाली दिखाई देने लगी है.
किसान निराई-गुड़ाई में जुट गए है. काश्तकारों को इस बार भी पिछले बार की तरह की अच्छी फसल की उम्मीद है. जिले में खरीफ की बुवाई 15 जून से 15 जुलाई तक होती है. कृषि विभाग की ओर से जिले में इस बार खरीफ की फसल के लिए 98400 हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया है.
इसके बदले अभी तक 72820 हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है, शेष जगह पर आगामी एक सप्ताह में बुवाई पूरी होने की उम्मीद है. हालांकि कुछ क्षेत्र में इस माह के अंत तक बुवाई का दौर जारी रहता है.