राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का आया 85.52 प्रतिशत पानी, अब तक 388 बांध हुए ओवरफ्लो

राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का आया 85.52 प्रतिशत पानी, अब तक 388 बांध हुए ओवरफ्लो

जयपुरः राजस्थान के बांधों में जलस्तर से जुड़ी ताजा अपडेट सामने आई है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 85.52 प्रतिशत पानी आ गया है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में 95.74 प्रतिशत पानी आया है. कोटा संभाग के बांधों में 90.45 प्रतिशत पानी आया है. 

इसके अलावा जयपुर संभाग के बांधों में 82.17 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में 72.60 प्रतिशत पानी और उदयपुर संभाग के बांधों में 70.27 प्रतिशत पानी आया है. 

जल संसाधन विभाग ने रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक अब तक सामान्य से 64.38 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 85.52 प्रतिशत पानी आया है. 22 बड़े बांधों में कुल भराव क्षमता का 92.38 % पानी आ गया है. जबकि प्रदेश में अब तक 388 बांध ओवरफ्लो हुए है.