जयपुर से 9 कागजी उड़ान ! शेड्यूल अप्रूव कराने के बाद भी फ्लाइट नहीं चल रही, एयरलाइंस की मनमर्जी पर कौन करे नियंत्रण ?

जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन को लेकर प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. 26 मार्च से जब फ्लाइट्स का समर शेड्यूल लागू हुआ तो कहा जा रहा था कि बेलगाम, पटना, रांची, नागपुर के लिए फ्लाइट चलेंगी, लेकिन इनमें से एक भी फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी है. कौन है इसके लिए जिम्मेदार, कौनसी हैं वे फ्लाइट जो शुरू नहीं हो सकी. 

26 मार्च को जयपुर शहरवासियों को एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस ने एक ख्वाब दिखाया. कहा यह गया कि कई नए शहरों के लिए फ्लाइट बढ़ने जा रही हैं. बिहार के पटना, महाराष्ट्र के नागपुर, झारखंड के रांची, कर्नाटक के बेलगाम आदि शहरों के लिए नई फ्लाइट शुरू करने की बात कही गई.एयरलाइंस ने भी नियामक एजेंसी डीजीसीए यानी नागर विमानन महानिदेशालय से जो शेड्यूल अप्रूव कराया था, उसमें इन सभी फ्लाइट्स के समर शेड्यूल में नियमित रूप से फ्लाइट संचालित करने की बात कही गई थी. लेकिन केवल ये 4 शहरों की फ्लाइट्स ही नहीं, बल्कि ऐसी कुल 9 फ्लाइट हैं, जो अभी तक शुरू नहीं हो सकी हैं. फ्लाइट शुरू नहीं करने में स्पाइसजेट, एयर इंडिया, विस्तारा आदि कई एयरलाइन शामिल हैं. वास्तविकता यह है कि अभी जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 57 फ्लाइट ही संचालित हो रही हैं. बची हुई 9 फ्लाइट यदि शुरू हों तो यात्रियों को कई शहरों के आवागमन के लिए नए विकल्प मिल सकेंगे.

ये 9 फ्लाइट, जो अप्रूव होने पर भी नहीं चली:-
- एयर इंडिया की शाम 7:15 बजे मुम्बई के लिए फ्लाइट AI-4612
- विस्तारा की शाम 6:40 बजे बेंगलूरु के लिए फ्लाइट UK-756
- गो फर्स्ट की सुबह 7:55 बजे मुम्बई के लिए फ्लाइट G8-389
- स्पाइसजेट की सुबह 6:25 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट SG-2344
- स्पाइसजेट की सुबह 8:55 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट SG-8451
- स्पाइसजेट की सुबह 9:15 बजे सूरत के लिए फ्लाइट SG-3419
- स्पाइसजेट की दोपहर 1:15 बजे अहमदाबाद के लिए फ्लाइट SG-2970
- स्पाइसजेट की शाम 8 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट SG-8447
- स्टार एयर की शाम 5:55 बजे बेलगाम के लिए फ्लाइट S5-170

शेड्यूल अप्रूव कराने के बावजूद फ्लाइट नहीं चलाने में इंडिगो एयरलाइन भी पीछे नहीं है. दरअसल इंडिगो ने नागपुर, पटना, रांची, भोपाल आदि शहरों के लिए फ्लाइट शेड्यूल अप्रूव करा लिया है. नियमानुसार तो ये सभी फ्लाइट 26 मार्च से शुरू करनी चाहिए थी, लेकिन एयरलाइन ने इनके लिए अब अलग-अलग डेट डिसाइड कर दी हैं. भोपाल की फ्लाइट 13 अप्रैल से, रांची, नागपुर और पटना के लिए मई के अंतिम सप्ताह से फ्लाइट शुरू करने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी भी इन डेट पर फ्लाइट शुरू हों, ये तय नहीं है.

अभी किस एयरलाइन की कितनी फ्लाइट चल रहीं:-
- एयर एशिया की 5 शहरों के लिए 8 फ्लाइट संचालित
- एयर इंडिया की मुम्बई के लिए मात्र 1 फ्लाइट संचालित
- अलायंस एयर की दिल्ली के लिए 2 फ्लाइट संचालित
- विस्तारा की मुम्बई के लिए 2 फ्लाइट संचालित
- गो फर्स्ट की 3 शहरों के लिए 3 फ्लाइट संचालित
- इंडिगो की 17 शहरों के लिए 33 फ्लाइट संचालित
- स्पाइसजेट की 4 शहरों के लिए 4 फ्लाइट संचालित
- इसके अलावा 6 इंटरनेशनल फ्लाइट भी संचालित